मोबाईल पर ऑर्डर कर सब्जी मंगायें
दमोह - मोबाईल पर ऑर्डर कर सब्जी मंगायें और लॉकडाउन को सफल बनाये

  


दमोह | नगर पालिका अधिकारी दमोह कपिल खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि घर पर सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है, उन्होंने कहा दिए गए नंबर पर आप कॉल कर सब्जी अपने घर बुला सकते हैं, यह व्यवस्था लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए की जा रही है, सहयोग के लिए सभी से उन्होंने आग्रह किया है। श्री खरे ने कहा है कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत यह व्यवस्था सभी से बनाने का और इसे सफल बनाने का आग्रह है।
      सिविल वार्ड 01, 02 एवं 03 के लिए विक्रेता इमरत पटैल 7000511317, सिविल वार्ड 03 के लिए बेनी बाई रैकवार/ महेश 6261219652, सिविल वार्ड 03 रेखा/प्रमोद रैकवार 7898328684, सिविल वार्ड 04, 05 06 के लिए दीपक पटैल 9981929769, सिविल वार्ड 07, 08 09 के लिये हल्के पटेल 9981552542, सिविल वार्ड 08 सुनीता/महेन्द्र रैकवार 8516958962, सिविल वार्ड 09 के लिये दीपक/सुनील खटीक 7974719897, सिविल वार्ड 10 असाटी 01 02 के लिये नत्थू पटेल 7869412085, असाटी वार्ड 01 के लिये गुड्डीबाई/ बाबूलाल पटेल 6268201560, फुटेरा वार्ड 1, 2, 3, 4 के लिये आजाद खान 9787092311, फुटेरा वार्ड 01 के लिये केशव खटीक/ विजय खटीक 9826349872, फुटेरा वार्ड 04 के लिये कान्हा पटेल/ पूरनलाल 6260075006, फुटेरा 06 एवं नया बाजार 1, 2, 3, 4 के लिये शमीम खान 9977202618, नया बाजार 01 के लिये रेखारानी/मनोहर अहिरवाल 8814733177, नया बाजार 03 के लिये रानी चौधरी/ लक्ष्मी प्रसाद 9179730107 एवं 9685642606, नया बाजार 5 एवं बजरिया 1, 2, 3, 4 के लिये गोलू पटेल 9713566861, बजरिया 5, 6, 7, ,8 के लिये इस्माइल खान 9039702486, बजरिया वार्ड 08 के लिये सुघा/ गुड्डा रोहित 7067825182, पुराना बाजार 1, 2 एवं मागंज 1, 2, 3, 4, के लिये कल्लू बैजंती रैकवार 9131440582, मागंज वार्ड 04 के लिये लक्ष्मीनारायण/मुकुन्दी पटेल 8085987465, मागंज वार्ड 04 के लिये कुसुमरानी/ गुलाब 9754336840, मागंज वार्ड 04 के लिये अनीता/नाथूराम पटेल 9898378012 एवं मागंज वार्ड 05 के लिये श्यामबाई/ बाबूलाल पटेल 7509277575 होगें।