भोपाल । विश्व व्यापी कोरोना वायरस महामारी से हज यात्रा 2020 को लेकर आवंटित सीट वाले चिंता में पड़ गए हैं। उनकी चिंता इस बात की है कि बड़ी किस्मत से सीट आवंटित हुई थी, लेकिन महामारी के चलते उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।
वर्तमान परिस्थितियों पर नजर डालें तो सऊदी अरब सरकार ने भी यात्रा को लेकर अभी तक स्पष्ट संदेश भारत सरकार के लिए दिया नहीं है। इससे यात्रियों के बीच चर्चा है कि महामारी के चलते यात्रा पर जाना उचित नहीं है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी प्रांतों की हज कमेटियों को सूचित किया है कि अगर यात्रा कैंसिल हुई तो सभी यात्रियों की पहली जमा किश्त के पूरे रुपये वापस किए जाएंगे।
राज्य हज कमेटी मप्र के अनुसार जुलाई 2020 में हज मुकद्दस सफर के लिए पिछले तीन माह से प्रक्रिया चल रही है। राज्य को 5000 सीटों का कोटा भी आवंटन हुआ है। सभी जिलों को सीटे भी आवंटित हो चुकी हैं। सभी जिलों में कुर्रा भी हो गया। यात्रियों ने पहली किश्त 81000 रुपये भी जमा कर दी है। दूसरी किश्त 31 मार्च तक जमा करना थी, लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कोई सूचना नहीं भेजी है।
कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रा पर संशय