कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश करते हुए टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं, लेकिन फिर भी कई लोग सब्जी या अन्य किसी बहाने से घरों से बाहर जा रहे हैं। अब तक पुलिस प्रशासन भी उस स्तर से कार्रवाई नहीं कर रहा था, लेकिन अब वह समय गुजर गया। कोई भी बाहर घूमते दिखा, तो पुलिस को कड़ी कार्रवाई की छूट दी जाती है। कलेक्टर डाड ने जिले के नागरिकों से हाथ जोड़कर घरों से नहीं निकलने की अपील की है। कलेक्टर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय, अपर कलेक्टर एमएल कनेल, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, एसडीएम अभिषेक गेहलोत और थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर के साथ विस्तार से समीक्षा बैठक की। जिले की सभी सीमाएं सख्ती से सील कर दी गई हैं।