*आज दतिया मे*
*कोई भूखा ना रहे कॉरोना तो खत्म हो जाएगा पर मानवता न खत्म हो -डॉ नरोत्तम मिश्रा" alt="" aria-hidden="true" />
*पूर्व मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने मंगलवार को दतिया नगर की बस्तियों में राशन सामग्री के पैकेट बांटे*
*मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे पूर्व मंत्री दतिया विधायक माननीय डॉ नरोत्तम मिश्रा जी दतिया अपने निवास पर पहुंचे इसके पश्चात समाजसेवी और भाजापा कार्यकर्ताओं के साथ दतिया नगर वार्ड क्रमांक 29 और 27 की बस्तियों में पहुंचे और दतिया नगर के आम नागरिकों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं का निदान किया पूर्व मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा जी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर की बस्तियों में