कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की कमी नहीं होम डिलेवरी को भी प्रोत्साहन  
कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की कमी नहीं होम डिलेवरी को भी प्रोत्साहन

 


कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि शहर में लगाये गये कर्फ्यू और जिले के शेष क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद दूध, दवा, फल-सब्जी, किराना और राशन जैसी रोजमर्रा की जरूरतों वाली सामग्री की आपूर्ति बाधित नहीं होगी । श्री यादव ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपयोग की इन सभी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है । उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है साथ ही इनकी सप्लाई चेन बाधित न हो इसके भी समुचित इंतजाम किये गये हैं ।
कलेक्टर ने नागरिकों से इन वस्तुओं का अनावश्यक स्टॉक न करने का आग्रह भी किया है । उन्होंने कहा है कि नागरिकों को बहुत जरूरत हो तभी इन सामग्रियों को लेने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी । इसमें भी वे निकटतम सेवा प्रदाता तक ही जा सकेंगे । उनहोंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये हैं । 
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलेवरी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ।  नागरिक घरों से न निकलें और उन तक रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री पहुंचे इसके लिए बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश जैसे कई और  संस्थानों को होम डिलेवरी की अनुमति दी जा रही है ।  इसके अलावा वार्डवार, क्षेत्रवार किराना एवं जनरल स्टोर्स की सूची भी तैयार की गई है जहां लोग संपर्क कर होम डिलेवरी की मांग पर सकेंगे । हाथ ठेला से सब्जी और फल का विक्रय करने वालों को भी मोहल्ले-गलियों में फलों के विक्रय की अनुमति रहेगी